झामुमो के बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को कारण बताओं नोटिस
झामुमो के बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को कारण बताओं नोटिस
12 घंटे में जवाब देने को कहा गया
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चाईबासा: सोनाराम देवगम, जिला सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झामुमो के वर्ग संगठन बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कैसर परवेज और जिला उपाध्यक्ष मसीह दास भुईंया को पार्टी का अनुशासन भंग करने के कारण झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर पत्र प्राप्ति के बारह घंटे के अन्दर अपना स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है। ज्ञात हो कि अपने वर्ग संगठन में विचार विमर्श किए बिना या झामुमो, प० सिंहभूम जिला समिति की सहमति के बिना बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मसीह दास भुईंया एवं अन्य ने अनधिकृत रूप से अपने स्तर से आगामी 26 सितंबर 2024 को गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत सेरेंगदा में झामुमो के नाम पर एक विशाल जनसभा का कार्यक्रम निर्धारित किया है । अनधिकृत रूप से वे इस कार्यक्रम के लिए पार्टी का नाम, पार्टी के वरीय नेताओं का फोटो, पार्टी का झंडा बैनर और सिंबल का इस्तेमाल कर मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के आम लोगों और पार्टी के आम कार्यकर्ताओं को भ्रम में डाल कर गुमराह करने के साथ ही पार्टी में गुटबाजी को हवा देने का काम कर रहे हैं ज कि पार्टी संगठन अनुशासन की दृष्टिकोण से काफी गंभीर मामला है । अनधिकृत रूप से आहूत उक्त कार्यक्रम में यदि पार्टी का नाम, झंडा बैनर, सिंबल और पार्टी के वरीय नेताओं का फोटो इस्तेमाल किया जाएगा तो आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा और पार्टी के किसी भी स्तर के नेता या कार्यकर्ता यदि इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं अथवा अपनी सहभागिता देते हैं तो उनके विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी - सोनाराम देवगम, सचिव, झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति ।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post