झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी की सरकार बनाने की अपील
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी की सरकार बनाने की अपील
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
कोडरमा-बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रविवार को झुमरीतिलैया पहुंची. ब्लॉक मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. सभा में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आनेवाले विधानसभा चुनाव में झामुमो गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. झारखंड में कुशासन की सरकार समाप्त कर सुशासन और विकास का राज लाएं. बांग्लादेशी घुसपैठियों को हेमंत सोरेन सरकार राज्य से बाहर नहीं निकाल सकती है, क्योंकि ये इनके वोट बैंक हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालना है तो बीजेपी की सरकार बनाएं. हेमंत सोरेन की सरकार सभी मोर्चों पर फेल साबित हुई है. ये सरकार जमानत पर चल रही है. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनूप जोशी और संचालन जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा ने किया. सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, कोडरमा प्रभारी अभिमन्यु प्रसाद समेत अन्य ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन विजय यादव ने किया.
झारखंड में उद्योग का रूप ले चुकी है ट्रांसफर-पोस्टिंग
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जिन वायदों के साथ सत्ता हासिल की थी, उनमें से एक भी पूरा नहीं कर पायी. न पांच लाख युवाओं को नौकरी मिली और न बेरोजगारी भत्ता मिला. न महिलाओं को 72 हजार रुपये सलाना मिल रहे हैं, न अनुबंध कर्मी स्थायी हुए. इस सरकान ने सिर्फ छलने का काम किया है. आज झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग का रूप ले चुकी है. अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. सरकारी कार्यालयों में जनता के जरूरी काम तक नहीं हो रहे हैं. राज्य की दशा सुधारनी है तो भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को हटाकर यहां डबल इंजन की सरकार बनानी होगी.
ढिबरा, क्रशर और माइंस बंद कर रोजगार तक छीन लिया
विधायक डॉ नीरा यादव ने दो दिनों के लिए बंद की गयी इंटरनेट सेवा, उत्पाद बहाली में लगातार हो रही अभ्यर्थियों की मौत सहित अन्य मामलों को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार का ध्यान सिर्फ कुर्सी बचाने पर है. दो सौ यूनिट बिजली फ्री करने की बात हो रही है, जब बिजली ही नहीं मिल रही तो फ्री क्या होगा? जहां बीजेपी के सांसद-विधायक हैं, वहां जानबूझकर बिजली-पानी की समस्या उत्पन्न की जा रही है. कोडरमा में ढिबरा, क्रशर, माइंस सब बंद कराकर रोजगार तक छीन लिया गया है. होल्डिंग टैक्स अलग परेशान कर रहा है. यहां फ्लैट की रजिस्ट्री का रेट सबसे ज्यादा है. ऐसे में सुधार के लिए इस सरकार को बदलना होगा.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post