अभिभावक बच्चे-बच्चियों का रखें ख्याल, मानव तस्करी से बचायें : शिवानी सिंह

Politics

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

रांची : डोर-टू-डोर जागरूकता कार्यक्रमो आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 09.10.2024 को बुढ़मू प्रखंड के बेदवारी गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के द्वारा जागरूकता कायक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एलएडीसी सदस्य, सुश्री शिवानी सिंह, पीएलवी राजेंद्र महतो, मालती देवी, फुलेश्वरी देवी, सीमा देवी एवं राजा वर्मा उपस्थित थे। 
एलएडीसी सदस्य, शिवानी सिंह ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची से मिलनेवाली सुविधाओं एवं मानव तस्करी तथा नशा उन्मूलन पर प्रकाश डाला। सुश्री सिन्हा कहा कि अभिभावक अपने बच्चों का ध्यान रखे, अब समय पहले जैसे नहीं रहा, लोग बच्चों को बहला-फूसला कर ले जाते हैं और दूसरे राज्य में बेच देते हैं। बच्चों-बच्चियों को या तो घरों में काम कराया जाता है या फिर अज्ञात अपराधियों के द्वारा बच्चे-बच्चियों को भीख मांगने पर मजबूर किया जाता है। नशा उन्मूलन पर बोलीं कि अभिभावक स्वयं एवं अपने बच्चों को नशा से दूर रखें। हड़िया-दारू या विदेशी शराब का सेवन न करें इससे शरीर के साथ-साथ धन की भी हानी होती हैं, अंततः पूरा घर-परिवार बिखर जाता है। नशा के आदि व्यक्ति या बच्चे अपराध की ओर जाते हैं और कई छोटे-बड़े अपराधों को अंजाम देते है।
पीएलवी राजेंद्र महतो ने प्री-लिटिगेशन मुकदमा दर्ज कराने, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, असंगठित मजदूरों का निबंधन, आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड, बाल श्रम एवं बाल अधिकार के बारे में जानकारी दी। डालसा के पीएलवी सीमा देवी व मालती देवी ने उपस्थित लोगों को बाल श्रम, बाल अधिकार के बारे में बताया। इसके अलावा बाल विवाह से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गयी। मोटर वाहन दुर्घटना में मिलनेवाली मुआवजा के बारे में विस्तार से बताया गया। पीएलवी फुलेश्वरी देवी एवं मालती देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन के बारे में प्रकाश डाला।
अंत में डालसा के पीएलवी के द्वारा लोगों के बीच पम्पलेट व लीफलेट्स बांटा गया। 
इस अवसर पर एलएडीसी सदस्य, सुश्री शिवानी सिंह, पीएलवी राजेंद्र महतो, मालती देवी, फुलेश्वरी देवी, सीमा देवी एवं राजा वर्मा उपस्थित थे।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post