भाजपा से जगन्नाथपुर विधानसभा प्रत्याशी बनने की हरी झंडी पूर्व सांसद गीता कोड़ा देने पर लोगों में हर्ष, गीता कोड़ा ने किया दौरा
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गुवा।भाजपा से जगन्नाथपुर विधानसभा प्रत्याशी बनने की हरी झंडी पूर्व सांसद गीता कोड़ा को मिलते ही क्षेत्र के लोगों में हर्ष देखा जा रहा है।ऐसा विश्वास जताया जा रहा है कि इस बार जगन्नाथपुर विधानसभा से कमल फूल खिलेगा एवं भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के द्वाराभाजपा के खाते में जीत का सेहरा आ सकता है ।
इसी संदर्भ में प्रत्यासी गीता कोड़ा के द्वारा गुवा क्षेत्र के लोगों से मिल आश्वासन दिया गया कि पूर्व की तरह ही इस बार उन्हें जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से अगर सेवा करने का मौका मिलता है तो पूर्व के लंबित सभी विकास की योजनाओं को नए सिरे से किया जाएगा तथा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण में बढ़ चढ़ का जवाब देही निभाई जाएगी ।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post