धर्मांतरण, घुसपैठ, हिंदू समाज को बांटने का षड्यंत्र समाप्त करना एक बड़ी चुनौती – अंबरीश सिंह
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची: विश्व हिंदू परिषद रांची महानगर द्वारा रांची एयरपोर्ट रोड स्थित ग्रीन एकर्स होटल में वर्तमान चुनौतियां और हमारी भूमिका विषय को लेकर प्रबुद्धजनों की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शहर के कई वकील प्रतिष्ठित व्यवसायी विहिप के अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। गोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री एवं विशेष संपर्क प्रमुख श्री अंबरीश सिंह जी ने अपने संबोधन में कहां की अवैध धर्मांतरण, घुसपैठ, हिंदू समाज को बांटने का षड्यंत्र सहित अनेक समस्याओं को एक चुनौती के रूप में लेकर इनके निराकरण का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा इस राष्ट्र की विशेषता है कि सदियों की परतंत्रता के बाद भी हमारा राष्ट्र आज भी पूरी मजबूती के साथ खड़ा है और विश्व का मार्गदर्शन कर रहा है। भारत माता की जय केवल एक नारा नहीं है बल्कि हमारे बीच एक ही भारत माता के पुत्र हैं इस नाते सहोदर होने की भावना जगाने वाला ध्येय वाक्य है। हमारे पूर्वजों ने मुगलो ,अंग्रेजों से युद्ध किया जिनके बलिदान के फलस्वरुप आज हम यहां खड़े हैं। देश और धर्म पर आज भी अनेक आक्रमण हो रहे हैं जिन्हें चुनौती के रूप में लेकर हमें सामना करने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष श्री चंद्रकांत रायपत ने की। संचालन महानगर मंत्री विश्वरंजन ने एवं धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री श्री वीरेंद्र विमल, प्रांत उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मुंडा, प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान देवी सिंह, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, स्वामी दिव्यानंद ,युगल किशोर प्रसाद, अमरनाथ ठाकुर, किशुन झा, मनोज पांडेय, अजय अग्रवाल, मदन बगड़िया, दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका कीर्ति गौरव ,झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष श्रीमान राजेंद्र कृष्ण, झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अजय पांडेय ,अवनीश रंजन मिश्रा, डॉ भारती सिंह, डॉ सीमा सिंह, आरती सिंह , श्री शंभू गवारे, पारस नाथ मिश्रा , रवि शंकर राय, राजेश अग्रवाल, योगेश खेड़वाल सहित विश्व हिंदू परिषद के महानगर एवं नगर के पदाधिकारी उपस्थित थे |
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post