आजसू पार्टी की पहली लिस्ट जारी, आठ प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, सिल्ली से चुनाव लड़ेंगे सुदेश कुमार महतो

Politics

रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए आजसू पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. आठ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो सिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. रामगढ़ से सुनीता चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता के हस्ताक्षर से उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है.

आजसू पार्टी की ओर से रविवार को पहली सूची जारी की गयी है. इसमें आठ प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी है. आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो को सिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. रामगढ़ विधानसभा सीट से सुनीता चौधरी को उतारा गया है. लोहरदगा से नीरू शांति भगत प्रत्याशी बनायी गयी हैं. गोमिया से लंबोदर महतो को उम्मीदवार बनाया गया है. जुगसलाई से रामचंद्र सहिस उम्मीदवार हैं. मांडू से निर्मल महतो, ईचागढ़ से हरेलाल महतो और पाकुड़ से अजहर इस्लाम को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.

एनडीए में बीजेपी को 68 सीटें मिली हैं. सुदेश कुमार महतो की आजसू पार्टी को कुल 10 सीटें दी गयी हैं. नीतीश कुमार की जदयू को दो सीटें दी गयी हैं और चिराग पासवान की लोजपा (आर) को चतरा सीट दी गयी है. झारखंड में 81 विधानसभा सीटे हैं. आजसू शेष दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करेगी. राज्य में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं. 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान है. दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को है. 23 नवंबर को मतगणना होगी.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post