Jharkhand News-प्रियंका चतुर्वेदी ने रांची में कहा, भाजपा लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में भी हराएगी
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची: झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस द्वारा मंगलवार को सोशियो इकोनॉमिक डेवलपमेंट ऑफ झारखंड पर एक दिवसीय प्रोफेशनल संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हमने यहां आकर महाराष्ट्र की काफी बातें की. लेकिन झारखंड के संबंध में भी कई नयी जानकारियां मिली.
आज यह राज्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा यहां के ट्राइबल कम्युनिटी को भड़काने का काम कर रही है. लेकिन उनकी साजिश यहां सफल नहीं होगी. विधानसभा के चुनाव में भी भाजपा उसी तरह से मात खायेगी. जैसे लोकसभा के चुनाव में भाजपा को मात मिली थी.
कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में एग्रोबेस्ड इंडस्ट्रीज लगायी जायेगी, सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जायेगा. ताकि जो भी एग्रीकल्चर बेस्ड इंडस्ट्रीज लगाना चाहते हैं, उनको किसी तरह की परेशानी ना हो. हमारा जोर सप्लाई चेन के लिए प्रॉपर ट्रांसपोर्टेशन उपलब्ध कराने की है.
आज राज्य में वेयर हाउस और कोल्ड स्टोरेज की काफी जरूरत है. उसकी भी संख्या बढ़ाने की तैयारी है. खाद, बीज और बैंकिंग सारी चीजों से को-ऑपरेटिव और पैक्स को जोड़ा जायेगा. ताकि पंचायत में ही किसानों को सारी चीजें आसानी से उपलब्ध हो. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि भारत गांवों का देश है
. गांधी जी की इच्छा थी कि हम गांवों को कैसे अधिक से अधिक समृद्ध करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र से आकर महाराष्ट्र के डेवलपमेंट की बातों को हमसे साझा किया. इसलिए सरकार से हमारी मांग है कि वहां के जो बेहतर कार्य हैं. उन्हें झारखंड में भी धरातल पर उतारा जाये.
प्रोफेशनल संवाद के जरिये हम रिसर्च पेपर्स बनायेंगे. आनेवाले समय में उसे झारखंड कांग्रेस के मैनिफेस्टो में भी डाला जायेगा. आगामी चुनाव में हमारी सरकार फिर से आयेगी और भाजपा को यहां से उखाड़ फेंका जायेगा. कार्यक्रम में चेंबर सचिव आदित्य मल्होत्रा, एनआरआइ आदित्य सिंहदेव, किशोर मंत्री, डॉ सुमंत मिश्रा, मनोरंजन जायसवाल, नवजोत अलंग रूबल, शालिनी सिंघानिया, रजनी जायसवाल, जया जायसवाल, सिल्की अजमानी, शीतल, अंजू द्विवेदी तथा कई गणमान्य उपस्थित थे.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post