हरिचरण साण्डिल को विधानसभा में भाजपा से टिकट दिलाने की चर्चा

Politics

हरिचरण साण्डिल को विधानसभा में भाजपा से टिकट दिलाने की चर्चा

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

गुवा।राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में  सार्वजनिक क्षेत्र के  योगदान की भूमिका पर प्रकाश डाला गया । साथ-साथ समाज,  राष्ट्र एवं  हित धारकों को बचाने के लिए निजीकरण को रोकने की मांग पर चर्चा गुवा बीबीएमएस कार्यालय गुवा में की गई ।आयोजित बैठक की समाजसेवी गौतम पाठक कर रहे थे। बैठक में आर एस एस से भाजपा में आए, भाजपा के फायर ब्रांड युवा नेता हरिचरण साण्डिल को विधानसभा में भाजपा से टिकट दिलाने की चर्चा की गई । बताया गया कि जिला उपाध्यक्ष, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा पश्चिमी सिंहभूम के हरिचरण साण्डिल संघ के तृतीय वर्ष प्रशिक्षित कार्यकर्ता ,वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष है । इसके पहले विश्व हिन्दू परिषद, भारतीय मजदूर संघ,वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे संघटनों में काम कर चुके है। जिला उपाध्यक्ष, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के हरिचरण साण्डिल संघ परिवार के दिग्गज नेता एवं प्रखर राष्ट्रवादी फायर ब्रांड माने जाते हैं।
अतः अनुभव के आधार पर पार्टी से टिकट देने पर चर्चा की गई।

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post