Jharkhand Assembly Election: सीट शेयरिंग पर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन, भाजपा पर क्या कसा तंज?

Politics

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
Jharkhand Assembly Election: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सियासी पार्टियां इसकी तैयारी में जोर-शोर से जुट गयी हैं. पक्ष-विपक्ष अपने स्तर से जोर-आजमाइश कर रहे हैं. इस बीच झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर तंज कसा और कहा उनके पास वही काम है. इसलिए लगे हुए हैं. जब इसकी जरूरत पड़ेगी और वक्त होगा तो गठबंधन के लोग बैठेंगे और विचार-विमर्श करेंगे.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर जब सवाल पूछा गया कि विपक्ष इसकी तैयारी में जुटा है. गठबंधन की क्या तैयारी है? इस पर मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास वही काम है. इसलिए उस काम में वे लगे हुए हैं. हमलोग अभी व्यस्त हैं अपने-अपने काम में. जब इसकी जरूरत पड़ेगी और वक्त होगा, तो हमलोग बैठेंगे और विचार करेंगे.  
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को बोकारो दौरे पर थे. वहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बोकारो, हजारीबाग और रामगढ़ को करोड़ों की सौगात दी. चंदनकियारी प्रखंड के चंडीपुर मैदान से 1240 करोड़ 57 लाख रुपए की सौगात दी. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव, टोला-टोला जाकर आदिवासी-मूलवासियों की समस्याओं का समाधान कर रही है. भारतीय जनता पार्टी लोगों को जाति-धर्म में बांटने का काम कर रही है. बीजेपी कभी भी आदिवासियों और मूलवासियों की हितैषी नहीं हो सकती.

सीएम हेमंत सोरेन ने बोकारो में 50 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. 36 करोड़ 46 लाख रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया और 1204 करोड़ 11 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया.

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post