झारखंड में पहली बार समय से पहले चुनाव, हेमंत सोरेन को रोकने की साजिश, बोरियो में बोले मुख्यमंत्री
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
साहिबगंज-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद बोरियो के डुमरिया मैदान पहुंचे. उनके पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में पहली बार समय से पहले चुनाव कराया जा रहा है. पहले चार चरणों में चुनाव कराया जाता था, लेकिन इस बार दो चरणों में चुनाव कराया जा रहा है. उन्हें रोकने के लिए साजिश की गयी है. उन्होंने बोरियो प्रत्याशी धनंजय सोरेन के लिए वोट मांगा. सीएम हेमंत सोरेन ने पूर्व जिला परिषद सदस्य बरण किस्कू को पार्टी का पट्टा पहनाकर सदस्यता दिलायी.
हेमंत सोरेन को रोकने के लिए दो चरणों में कराए जा रहे चुनाव
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन राज्यभर का भ्रमण कर लेंगे, तो भाजपा को झंडा उठाने वाले नहीं मिलेंगे. हेमंत सोरेन को रोकने के लिए झारखंड में दो चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. 2019 में झामुमो की सरकार बनते ही कोरोना ने दस्तक दी. इससे दो वर्षों तक कार्य प्रभावित हुआ. कोरोना के बाद षड्यंत्र रचकर उन्हें जेल भेज दिया गया. इसके बावजूद जेल से बाहर आकर उन्होंने महिलाओं को सम्मान दिया. राज्यभर के गरीब लोगों का बिजली बिल माफ किया. सभी को पेंशन की राशि दिलायी.
झामुमो की फिर सरकार बनी तो हर परिवार को एक-एक लाख देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में फिर से झामुमो की सरकार बनी तो हर परिवार को एक-एक लाख दिया जाएगा. उनके जेल जाते ही भाजपा ने सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रचा, लेकिन ऊपर वाले के आशीर्वाद से वे जेल से बाहर आए और सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा किया.
Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post