झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा और कोडरमा को 841 करोड़ की दी सौगात
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा और कोडरमा को 841 करोड़ की दी सौगात
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चतरा: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को चतरा दौरे पर थे. उन्होंने ईटखोरी स्थित मां भद्रकाली की पावन धरती पर आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में चतरा और कोडरमा को 841 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात दी. लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग धन-बल से संपन्न हैं. झूठ-सच करने में माहिर हैं. ऐसे में गरीब लोगों को लगता है कि ये जो बोलते हैं, वो सही बोलते होंगे. केंद्र की एनडीए सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. उनके पिता को लेकर अपशब्द बोलनेवाले चेत जाएं.
सीएम हेमंत सोरेन ने 841 करोड़ की 702 विकास योजनाओं का तोहफा चतरा और कोडरमा जिले को दिया. लगभग 5 लाख लाभुकों के बीच 736 करोड़ रुपए से ज्यादा की परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस मौके पर पोषण सखियों के बीच नियुक्ति पत्र का भी वितरण किया गया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर में भक्ति-भाव से विधिवत पूजा-अर्चना की और राज्य के सर्वांगीण विकास, अमन-चैन एवं सुख-समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री सत्यानंद भोक्ता और विधायक उमाशंकर अकेला ने मां भद्रकाली का दर्शन कर राज्यवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post