तेली समाज को टिकट नहीं तो वोट नहीं – झारखंड तैलिक साहू सभा की महत्वपूर्ण बैठक

Politics

तेली समाज को टिकट नहीं तो वोट नहीं – झारखंड तैलिक साहू सभा की महत्वपूर्ण बैठक

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता  

*रांची :* झारखंड तैलिक साहू सभा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक रविवार को एम बैंक्विट हॉल, अरगोड़ा चौक में आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तेली समाज की राजनीतिक दिशा और दशा पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक का उद्देश्य

इस बैठक में झारखंड के सभी 24 जिलों के जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव और कार्य समिति के सदस्य शामिल हुए। प्रदेश प्रभारी श्री मुकेश नंदन जी ने संगठन के बेहतर कार्य को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष सहित पूरे प्रदेश कमेटी संगठन का कार्यकाल अगले एक वर्ष तक बढ़ाने का निर्णय लिया।

मुख्य अतिथि और उनके विचार

बैठक में छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक डॉ. खिलावन साहू, पूर्व विधायक श्री सीयाराम साहू, और अन्य माननीय अतिथि उपस्थित रहे। डॉ. साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेली एकता के कारण 12 विधायक चुने गए हैं और इसी तर्ज पर झारखंड में भी काम करने की आवश्यकता है।

नेताओं के विचार

प्रदेश अध्यक्ष महेश महतो ने कहा कि झारखंड में 40 लाख की आबादी होने के बावजूद तेली समाज राजनीतिक उपेक्षा का शिकार है। महासचिव मदन साहू ने कहा कि राजनीतिक पार्टियाँ सिर्फ वोट बैंक के रूप में तेली समाज को देखती हैं। युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि तेली समाज को अधिक शिक्षित होकर एकजुट होकर अपने हितों के लिए लड़ना चाहिए।

आंदोलन की योजना

रांची जिला अध्यक्ष कुमार रोशन ने घोषणा की कि जल्द ही रांची रिंग रोड में समाज के भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा और मौजूदा सरकार से तेली घानी बोर्ड के गठन पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

उपस्थित नेता

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक विजय साहू, महासचिव मदन साहू, कोषाध्यक्ष ललित नारायण साहू, प्रदेश युवा अध्यक्ष दिलीप साहू, प्रदेश महिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता, और सभी 24 जिलों के जिला अध्यक्ष एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

इस बैठक ने तेली समाज की राजनीतिक जागरूकता और एकजुटता को बढ़ाने का संकल्प लिया है, जिससे आगामी चुनावों में प्रभावशाली भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post