कल्पना सोरेन 23 सितंबर को आएंगी गढ़वा, मंईयां सम्मान यात्रा का करेंगी शुभारंभ, झामुमो ने की बैठक

Politics

कल्पना सोरेन 23 सितंबर को आएंगी गढ़वा, मंईयां सम्मान यात्रा का करेंगी शुभारंभ, झामुमो ने की बैठक

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता      
गढ़वा: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की बैठक रविवार को अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें 23 सितंबर को बंशीधरनगर के गोसाईंबाग मैदान से शुरू होनेवाली मंईयां सम्मान यात्रा को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. गांडेय की विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री बेबी देवी, सांसद जोबा मांझी और राज्यसभा सांसद महुआ माजी मंईयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगी. ये जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता इसराइल खान और प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दी.  

बंशीधरनगर से मंईयां सम्मान यात्रा की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. सभी अतिथि बंशीधरनगर पहुंचेंगी और सबसे पहले बाबा बंशीधर मंदिर में पहुंचकर दर्शन करेंगी. पूजा-अर्चना करने के बाद वे बंशीधर मंदिर परिसर से रोड शो करते हुए गोसाईंबाग मैदान पहुंचेंगी और मंईयां सम्मान यात्रा कार्यक्रम में पूरे भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से पहुंचीं महिलाओं को संबोधित करेंगी.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कहा कि राज्य में पिछले पंद्रह वर्षों से महिलाओं के उत्थान की बातें करनेवाली जितनी भी सरकारें बनीं, सभी ने महिलाओं को सिर्फ झूठा आश्वासन दिया था, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने महिलाओं को मान-सम्मान देकर उनका उत्थान किया है. मंईयां सामान यात्रा में  बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी. बैठक में इसराइल खान, शंभू सिंह, बसंत सिंह गौड़, जाबिर अंसारी, अनामुल अंसारी, रामकिशन कोरवा‌ सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post