झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी और सिमडेगा को 734.55 करोड़ का दिया तोहफा

Politics

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी और सिमडेगा को 734.55 करोड़ का दिया तोहफा

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

खूंटी-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को खूंटी और सिमडेगा जिले को 734 करोड़ 55 लाख रुपए की सौगात दी. इस दौरान वे केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए बकाया राशि दे देती तो विकास कार्यों में और तेजी आ जाती. सरकार महिलाओं को सम्मान राशि के रूप में दो-दो हजार महीने यानी सालाना 24 हजार रुपए का भुगतान करती. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में उन्होंने खूंटी के उलिहातू से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की थी. आज इस कार्यक्रम के चौथे चरण में फिर आपके बीच हैं. साल 2019 में आपने जो जिम्मेवारी दी है, उसका निर्वहन कर रहे हैं. वे खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड के एनएचपीसी मैदान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में बोल रहे थे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में खूंटी एवं सिमडेगा जिले को कुल 73,454.146 लाख रुपए का तोहफा दिया. विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास एवं दोनों जिलों के 133,881 लाभुकों के बीच लगभग 148 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. खूंटी जिले में 31,360.918 लाख रुपए की 154 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया, जबकि सिमडेगा जिले में 42,093.228 लाख रुपए की 143 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के लोग स्वाभिमानी होते हैं. यहां के लोगों ने हमेशा एकजुट रहकर राज्य के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है. हमारी सरकार ने राज्य की महिलाओं को सम्मान, वृद्धजनों को बुढ़ापे की लाठी दी है. राज्य की नारी शक्ति को सम्मान के साथ-साथ आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की है. सभी वर्ग-समुदाय की महिलाओं को हमारी सरकार उनका हक-अधिकार दे रही है.

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post