रांची की हटिया विधानसभा में बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल की जमीन मजबूत, फिर भी आधा दर्जन से अधिक दावेदार

Politics

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

 रांची- हटिया विधानसभा सीट को विधायक नवीन जायसवाल ने सेफ सीट बनाया है. ऐसे में इस बार भी पार्टी में उनकी मजबूत दावेदारी है. हालांकि इस सीट पर भाजपा के दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने टिकट की दावेदारी की है. पिछले दिनों हुई रायशुमारी में पार्टी के लगभग एक दर्जन लोगों की ओर से दावेदारी की बात सामने आयी है. इसमें पहले भी नवीन जायसवाल के खिलाफ चुनाव लड़नेवाले भी शामिल हैं. प्रमुख दावेदारों में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुबोध सिंह गुड्डू, मृत्युंजय शर्मा, पूर्व प्रत्याशी सीमा शर्मा, शशिभूषण भगत, शशांक राज, विनय जायसवाल, पूर्व प्रत्याशी शोभा यादव, अंत्योदय पत्रिका के संयोजक व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविनाथ किशोर आदि भी शामिल हैं.


हटिया सीट पर नवीन जायसवाल के खिलाफ सीमा शर्मा व शोभा यादव चुनाव में उतर चुकी हैं, लेकिन जीत नहीं दर्ज कर पायीं. इस बार भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, विनय जायसवाल ने भी जोर लगाया है. इनके अलावा भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुबोध सिंह गुड्डू, चुनाव प्रबंधन के काम का दायित्व संभालने वाले मृत्युंजय शर्मा, भाजपा ग्रामीण जिला में पदाधिकारी रहे शशि भूषण भगत ने भी मजबूत रूप से दावेदारी पेश की है.

हटिया सीट से नवीन जायसवाल पिछले 12 साल से विधायक हैं. वर्ष 2012 में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर नवीन जायसवाल पहली बार विधायक बने थे. उन्होंने पहली बार आजसू के टिकट पर चुनाव जीता था. इसके बाद 2014 में हुए उन्होंने झाविमो के टिकट पर चुनाव लड़ कर जीत हासिल की. वर्ष 2015 में नवीन जायसवाल समेत छह विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसके बाद 2019 के चुनाव में भाजपा के टिकट से उन्होंने चुनाव लड़ कर जीत हासिल की है. हालांकि पिछले चुनाव में कांग्रेस के अजय शाहदेव ने इन्हें कड़ी चुनौती दी थी. इसके बावजूद लगभग 14 हजार वोट से नवीन जायसवाल विजयी हुए थे.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post