निरल पुरती फर्जीवाड़ा कर बने तीन बार विधायक, नामांकन रद्द हो- बिर सिंह बुड़ीउली

Politics

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चाईबासा: अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीट मंझगांव 53 विधानसभा (अनुसूचित जनजाति) क्षेत्र से तीन बार निर्वाचित विधायक निरल पुरती ने हो समाज और निर्वाचन आयोग, भारत सरकार को धोखे में रख फर्जीवाड़ा कर माननीय बने। निरल पूरती मूलतः पश्चिम सिंहभूम के तांतनगर प्रखण्ड अंतर्गत राजस्व ग्राम चेड़ेयापड़ी के निवासी है।

 क्षेत्र में चर्चा है कि विद्यायक निरल पुरती अपने परिवार में आदिवासी "हो" समाज का कोई परंपरागत पर्व त्योहार एवं अनुष्ठानों को नही मनाते हैं और न ही "हो" समाज के जन्म संस्कार,विवाह संस्कार,मृत्यु संस्कार एवं अन्य रीति-रिवाज को मनाते हैं ।उन्होंने जिस खतियान को आधार बना कर अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाया उक्त 1964 के रिसर्वेसेटलमेंट संयुक्त खतियान में खाता संख्या 79, प्लॉट संख्या 459 (मकान सहन) थाना संख्या 162 जुनास  पिता डालटेन  जाति क्रिस्तान किली पुरती दर्ज हो कर है। 

इसका शपथ पत्र भी उन्होंने निर्वाचन आयोग को दिया है। जिसका मूल खतियान में ही जाती क्रिस्तान अंकित को वो कैसे हो जनजाति/ आदिवासी बन सकता है। इससे यह साबित होता है कि उनका जाति प्रमाण पत्र फर्जी है तथा जाली दस्तावेजों के आधार पर फर्जीवाड़ा कर बनाया गया है। इस पर अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ, पश्चिम सिंहभूम के सचिव बिर सिंह बुड़ीउली ने आपत्ति जताते हुए केंद्रीय निर्वाचन आयोग, भारत सरकार, राज्य निर्वाचन आयोग और उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत पत्र लिख निरल पुरती का दस्तावेज जांच करते हुए नामांकन रद्द कर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु प्रेषित किया।

 विधायक निरल पुरती 2004, 2014, और 2019 में अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट से निर्वाचित हुए थे। वर्तमान 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। अखिल भारतीय परिसंघ पश्चिमी सिंहभूम इसे रद्द करने की मांग करती है।

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post