खरकाई और स्वर्णरेखा के संगम- इस स्थल को दोमुहानी टुसू घाट के नाम-JLKM
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
Jamshedpur-जमशेदपुर के पुराना सोनारी के ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र में कहा गया है कि खरकाई और स्वर्णरेखा के संगम स्थल उनका ऐतिहासिक धरोहर है इस स्थल को दोमुहानी टुसू घाट के नाम से ही जाना जाता है जिसका नामांकरण दोमुहानी टुसू घाट किया जाए सदियों से इसमें टुसू मेला का आयोजन होते आ रहा है यहां पूरे कोल्हान प्रमंडल के साथ-साथ जमशेदपुर शहर के लोग प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के मौके पर पुण्य स्नान करते हैं इसमें टुसू मां की प्रतिमा का विसर्जन करते हैं स्थानीय विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से इस घाट में एक द्वार बनवाया जा रहा है
जिसका पुराना सोनारी के ग्रामवासी समर्थन करते हैं इसलिए इस घाट का नामकरण सोनारी दोमुहानी टुसू घाट के नाम से किया जाए ताकि प्राचीनतम संस्कृति बरकरार रहे ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जेएलकेएम के महानगर अध्यक्ष राम प्रसाद महतो ,संगठन सचिव रंजीत महतो, जगमोहन मुखी ,अनीत महतो ,वृंदावन दास, अश्वनी दास, और भरत कुंभकार, आदि मौजूद थे इस मौके पर जेएलकेएम नेता वृंदावन दास ने कहा कि झारखंडी भाषा संस्कृति के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post