झामुमो कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी के लिए जुट जाने का आह्वान

Politics

 मंत्री दीपक बिरुवा ने झामुमो सदर प्रखंड कमेटी के संग की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चाईबासा: चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड के झामुमो नेता व कार्यकर्ता चुनावी मोड पर आ गए। सोमवार को सदर प्रखंड के सरनाडीह मतकमहातु में झामुमो सदर प्रखंड कमेटी के संग की बैठक की। इसमें माननीय मंत्री सह झामुमो प्रत्याशी श्री दीपक बिरुवा भी शामिल होकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने चुनावी रणनीति पर चर्चा करते हुए कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झामुमो की हेमंत सरकार ने महिलाओं की सशक्तिकरण को लेकर मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजनन पेंशन समेत कई योजनाएं धरातल पर उतारी है। अब 18 वर्ष की उम्र से ही युवतियों को भी प्रोत्साहन राशि मिलना शुरू हो जाएगी। जबकि हेमंत सोरेन सरकार ने पहले ही 21 से 49 एवं 50 साल से ही महिलाओं को पेंशन से जोड़ने का काम कर चुकी है। झारखंड सरकार द्वारा प्रत्येक कंस्यूमर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है।
बकाया बिजली बिल भी माफ कराया। ऐसे अनेकों  अनेक कल्याणकारी योजनाओं से लाखों लोगों को आच्छादित किया गया है। लाखों लोग जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन भाजपा के लोग यहां के जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे जुमलेबाज व ठगबाजों से सजग और सतर्क रहने की बात कही।
दीपक बिरुवा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर झामुमो कार्यकर्ता गांव- गांव जाकर हर घर से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि आगामी कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी कार्यकर्ता जुट जाएं। झामुमो ही ऐसा राजनैतिक दल है जिसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है। कहा कि चुनावी बिगुल बज चूका है। सभी कार्यकर्ता आने वाले चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी, चंद्रमोहन देवगम, सुमी पूर्ति, मोनिका बोयपाई, चांदमुनी पूर्ति, अनिता पूर्ति, डुबलिया बारी, माना कुदादा, राजू सुन्डी,  समेत अन्य उपस्थित थे।

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post