Jharkhand election 2024-पाकुड़ के मांझी परगना महासम्मेलन में चम्पाई सोरेन ने घुसपैठियों के खिलाफ बिगुल फूंका

Politics

आदिवासियों को छीनी जमीन पर वापस कब्जा दिलवाएंगे : चम्पाई सोरेन

घुसपैठियों को संथाल परगना से बाहर निकाल फेंकेंगे : चम्पाई सोरेन

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

पाकुड़। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि वे संथाल परगना की धरती से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकाल कर, आदिवासियों को उनकी जमीन वापस दिलवाएंगे।

पाकुड़ के शहरकोल पंचायत अंतर्गत गोकुलपुर हाट मैदान में आदिवासी समाज द्वारा आयोजित मांझी परगना महासम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम आदिवासी दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता से हैं, जिसने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा। लेकिन हमारा समाज किसी भी किसी के सामने घुटने नहीं टेकता। ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ पहला विद्रोह भी इसी संथाल परगना की माटी से हुआ था।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इसी धरती पर बाबा तिलका मांझी, वीर सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और वीरांगना फूलो-झानो जैसे क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों को चुनौती दी थी, जिसकी वजह से संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम बना था।

जिस माटी में जन्में हमारे पूर्वजों ने अपनी जमीन और आत्मसम्मान के लिए अंग्रेजों से युद्ध किया था, वहां हम किसी भी घुसपैठिए को रहने नहीं देंगे। कई गांवों का नाम गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हम आदिवासियों को सीधा- सरल माना जाता है, लेकिन जब बात अस्तित्व की आती है तब हमारा समाज किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

आज ये घुसपैठिए हमारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, हमारी बहु-बेटियों की अस्मत खतरे में हैं तथा ऐसे दर्जनों गांव हैं जहां से आदिवासियों का नामोनिशान मिट चुका है। हमारे समाज के पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था की मदद से, हमलोग बैसी बुला कर, उन सभी लोगों के मकान तथा जमीनें वापस करवाएंगे, जिन पर अभी इन घुसपैठियों का कब्जा है।

पाकुड़ में आयोजित इस महासम्मेलन में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संथाल परगना कास्तकारी अधिनियम रहने के बावजूद इन गांवों से आदिवासी उजड़ गये, क्योंकि हमारी मांझी परगना व्यवस्था को कमजोर कर दिया गया। हमारा प्रयास है कि आदिवासी समाज की इस स्वशासन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाये।

मांझी परगना एवं वैसी संथाल परगना द्वारा आयोजित महासम्मेलन में भाग लेने के पहले पूर्व सीएम ने सिदो-कान्हू, चांद-भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम को पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम सहित ग्राम प्रधानों ने भी संबोधित किया।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post