'झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है...', हरियाणा में जीत पर बोले पीएम मोदी

Politics

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

हरियाणा:हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के नतीजे अब साफ हो गए हैं. भाजपा ने अपने दम पर सरकार बना ली है. भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस 36 सीटें जीत चुकी है और एक पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा INLD 2 सीटें जीतने पर ही कामयाब हुई है. इसके अलावा 3 सीटें अन्य के खाते में हैं.  

हरियाणा में हुए चुनावों में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी सीट जीत गए हैं. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगाट भी जीत चुकी हैं.

पीएम मोदी ने पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'हम सबने सुना है दूध-दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा.' इसके आगे उन्होंने कहा, हरियाणा के लोगों ने कमल-कमल कर दिया.

पीएम मोदी ने कहा, 'आज नवरात्रि का छठा दिन है, मां कात्यायनी की आराधना का दिन है. यह गीता की धरती पर सत्य, विकास और सुशासन की जीत है. जम्मू-कश्मीर में दशकों बाद शांतिपूर्ण चुनाव और मतगणना हुई है. यह लोकतंत्र की जीत को दर्शाता है. मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस को बधाई देता हूं.'

पीएम मोदी ने कहा, 'हरियाणा की ये जीत कार्यकर्ताओं के अथाह परिश्रम का परिणाम है. हरियाणा की ये जीत नड्डा जी और हरियाणा की टीम के प्रयासों की जीत है. हरियाणा की ये जीत नम्र-विनम्र हमारे मुख्यमंत्री जी के कर्तव्यों की भी जीत है.'

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले, 'आज हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है. हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया है.'

दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बीजेपी जहां भी सरकार बनाती है, वहां की जनता लंबे समय तक बीजेपी का समर्थन करती है.' इसके आगे पीएम मोदी ने कहा, 'दूसरी ओर कांग्रेस की हालत क्या है? आखिरी बार कांग्रेस की सरकार कब आई थी सत्ता में वापसी? करीब 13 साल पहले 2011 में असम में उनकी सरकार दोबारा बनी थी और तब से दोबारा उनकी सरकार नहीं बनी है. देश के ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए हैं.'

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हरियाणा के लोगों ने इतिहास रच दिया है. हरियाणा की स्थापना 1966 में हुई थी और प्रमुख नेताओं को राज्य का नेतृत्व करने का मौका मिला है. ये नेता देशभर में मशहूर थे. आज तक हरियाणा में 13 चुनाव हुए हैं और इनमें से 10 में हरियाणा की जनता ने हर पांच साल में सरकार बदल दी. हालांकि, हरियाणा के लोगों ने कुछ उल्लेखनीय हासिल किया है. पहली बार किसी सरकार को मौका दिया गया है.

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस हमारे समाज में जाति का जहर फैलाने पर उतर आई है. जो लोग सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए, वो गरीब को जाति के नाम पर लड़वाना चाहते हैं. हमारे दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज को भूलना नहीं है कि ये कांग्रेस ही है, जिसने उनपर सबसे ज्यादा अत्याचार किया है. ये कांग्रेस है, जिसने उन्हें इतने दशकों तक रोटी, पानी, मकान से वंचित रखा.'

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post