मध्यप्रदेश के भाजपा नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, 6 पेज का सुसाइड नोट मिला

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

मध्यप्रदेश : बैतूल के सारनी थाना क्षेत्र में बगडोना निवासी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रविन्द्र देशमुख ने सोमवार सुबह घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके पर पिस्टल एवं मृतक के पेंट की जेब से छह पेज का सुसाइड नोट मिला है। देशमुख (40) ने यह कदम तब उठाया, जब घर में कोई नहीं था। एफएसएल टीम ने मौके पर जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि मृतक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है। सूत्रों की मानें तो सुसाइड नोट में 10 सितंबर को दोस्त अनिल खवसे के अत्महत्या कर लेने की वजह से रुपयों के लेन-देन में परेशानी का जिक्र किया गया है। इसमें भाजपा से जुड़े कुछ लोगों के नाम के अलावा अन्य नाम के होने की भी चर्चा है।
दोस्त के चले जाने के बाद से रविन्द्र तनाव में था। घटना स्थल से पुलिस ने पिस्टल, मोबाइल, सुसाइड नोट और गोली का छर्रा जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बताया कि मृतक के पास पिस्टल का लाइसेंस नहीं था। यह उसके पास कहां से आई थी, इसकी भी जांच की जा रही है।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post