चैन छिनतई मामले में पुलिस ने दो पुरुष और चार महिलाएं को किया गिरफ्तार

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

चास: 11 अक्टूबर को सुबह चास थाना के अंतर्गत धर्मशाला मोड़ स्थित जगदंबा मंदिर के प्रांगण में एक वृद्ध महिला के गले से सोने की चैन छीनने की घटना हुई। मंदिर में मौजूद लोगों ने कैलाश कृष्णा (उम्र 47 वर्ष, पिता- कृष्णा मुदालियार, निवासी साउथ नालडांगा, थाना बेडिल, पश्चिम बंगाल) को पकड़कर चास थाना को सूचना दी।

पुलिस ने कैलाश कृष्णा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसकी जानकारी के आधार पर, चास थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिर्फ 9 घंटे के भीतर धनबाद जिला स्थित कोलफील्ड होटल में छापेमारी की। वहां पता चला कि घटना में शामिल चार महिलाएं और एक अन्य पुरुष सफेद स्कॉर्पियो वाहन (निबंधन संख्या WB16BK-8553) से बोकारो की ओर जा रहे हैं।

छापेमारी दल ने उस वाहन का पीछा किया और चास ब्लॉक के सामने मुख्य सड़क पर एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो को रोका। वाहन की जांच में चार महिलाएं और चालक को पकड़ा गया। उनके पास से दो सोने जैसे दिखने वाले चैन, एक छोटा चैन कटर, और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

गिरफ्तार लोगों के नाम:

1. कैलाश कृष्णा (उम्र 47 वर्ष, निवासी साउथ नालडांगा, थाना बेंडिल, जिला हुबली, पश्चिम बंगाल)


2. शिबेन राय (उम्र 30 वर्ष, पिता गोपालचंद्र राय, निवासी 02 नंबर कपास डंगाल, थाना चिनसुरह, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल)


3. चार अज्ञात महिलाएं

 

छापेमारी दल के सदस्य:

थाना प्रभारी चास खुर्शीद आलम (पु.नि.)

महिला थाना प्रभारी चास सुनिला लिंडा (पु.अ.नि.)

मुकेश दयाल सिंह (पु.अ.नि.)

लाल बाबु रजक (स.अ.नि.)

नीना कुमारी (स.अ.नि.)


पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चैन छिनतई मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच जारी है।

Related Post