National football player-सड़क दुर्घटना में मौत, करवाई नही होने पर सड़क पर उतरे ग्रामीण
गाड़ी बड़े पहुँच वालों का है इसलिए पुलिस बचा राही है हत्यारा को, गिरफ्तार करे हत्यारा गाड़ी वाला को अन्यथा जोरदार आंदोलन होगा : ग्रामीण
.न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
लोहरदगा : जिले के शहरी क्षेत्र स्थित सदर थाना के नदिया की रहने वाली राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी मोनिका बाड़ा की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीणों और आदिवासी समाज के लोगो में आक्रोश नजर आ रहा है। सदर थाना पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में संलिप्त कार चालक पर करवाई नही करने को लेकर आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीणों ने शहरी क्षेत्र के नदिया से पैदल मार्च निकालकर पावरगंज चौक को जाम कर प्रदर्शन किया है।
इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपियों पर जल्द करवाई करने का मांग किया है। मृतिका मोनिका बाड़ा राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी थी और झारखंड अंडर 16 के लिए खेल चुकी थी। मोनिका 4 सितंबर ग्राउंड से प्रैक्टिस कर घर जा रही थी
इसी दौरान रेलवे स्टेशन के समीप एक तेज रफ्तार कार ने मोनिका को रौंद डाला जिससे मोनिका की मौत हो गई वही घटना के बाद अब तक सदर थाना पुलिस की ओर से कार चालक के विरुद्ध करवाई नही की गई है
जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। करवाई नही होने से नाराज ग्रामीणों ने शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक को जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर पूरे मामले पर करवाई और मुआवजा के साथ पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का मांग कर प्रदर्शन किया है।
वही सड़क जाम होने के बाद मौके पर सदर थाना पुलिस और अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार उग्र ग्रामीणों को शांत कर सड़क जाम हटाने की प्रयास कर रहे हैं,ग्रामीणों का कहना है की गाड़ी पहुँच वालों का है और बड़े लोगों का है इसलिए पुलिस बचा राही है लेकिन जबतक मोनिका बाड़ा के हत्यारों की गिरफ़्तारी नहीं होंगी तब तक आंदोलन होता रहेगा |
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post