झारखंड के चतरा से पंचायत सचिव खुशबू लता पांच हजार घूस लेते अरेस्ट
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चतरा-एंटी करप्शन ब्यूरो हजारीबाग की टीम ने बुधवार को पंचायत सचिव खुशबू लता को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पंचायत सचिव पुंडरा और इचाक पंचायत में पदस्थापित थी. एसीबी की टीम गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गयी है और पूछताछ कर रही है.
इचाक पंचायत के नवाटांड़ टोला की रहनेवाली सोनिया देवी (पति प्रकाश यादव) को एक अबुआ आवास आवंटित किया गया था. आवास की प्रथम किस्त उसके खाते में भेज दी गयी थी. इसके बाद पंचायत सचिव उसके घर आयी और उस पर पांच हजार रुपए देने का दबाव बनाया. उसका कहना था कि आवास का कमीशन तीस हजार बनता है, जो हर किस्त में देना है. नहीं देने पर पैसा वापस हो जाएगा.
अबुआ आवास की लाभुक रिश्वत नहीं देना चाहती थी. इस कारण उसने एसीबी को आवेदन दिया और इसकी शिकायत की. आवेदन के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने पंचायत सचिव खुशबू लता को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post