झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने की हाई लेवल मीटिंग

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

हजारीबाग : झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने हजारीबाग में उच्च स्तरीय बैठक समाहरणालय में की. बैठक के दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को सचेत भी किया कि अगर किसी भी अधिकारी की संलिप्तता नशे के कारोबार में रही तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. तो दूसरी ओर उन्होंने जेल से अपराध, महिला अपराध पर रोक लगाने और पुलिस प्रशासन का आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सुबह उठे और वर्दी पहने तो यही भावना रहना चाहिए कि आम जनता की सेवा कैसे की जाए.


हजारीबाग में झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में जोनल आईजी एस माइकल राज ,डीआईजी सुनील भास्कर, एसपी अरविंद कुमार सिंह समेत हजारीबाग जिला के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि  चतरा गया था. चतरा से वापस हजारीबाग आया हूं. दोनों जगह उक्त मामलों में रिव्यू किया है. इन्होंने कहा कि चतरा में टीपीसी के दो उग्रवादी ढेर हुए हैं. उस ऑपरेशन में लगे पदाधिकारी से मुलाकात कर  उनका हौसला बढ़ाया गया है. उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post