एनसीबी ने निरोधात्मक कार्रवाई के तहत चतरा के अफीम तस्कर रामू को किया गिरफ्तार

Crime

एनसीबी ने निरोधात्मक कार्रवाई के तहत चतरा के अफीम तस्कर रामू को किया गिरफ्तार  

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चतरा : गृह विभाग के निरोधात्मक कार्रवाई के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को चतरा में बड़ी कार्रवाई की है। एनसीबी की टीम ने सदर थाना पुलिस के सहयोग से चतरा के अफीम कारोबारी रामू साव को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गई है। गिरफ्तार तस्कर रामू साव सदर थाना क्षेत्र के रामटुंडा गांव का रहने वाला है। फिलहाल वह शहर के जतराहीबाग इलाके में घर बनाकर रह रहा है। सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एनसीबी की टीम चतरा आई थी। टीम ने शहर के जतराहीबाग स्थित आवास से रामू साव को गिरफ्तार किया और अपने साथ रांची ले गई है। उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से गृह विभाग के आदेश पर एनसीबी की टीम निरोधात्मक कार्रवाई करती है। इस कार्रवाई के तहत नशे का कारोबार करने वाले पेशेवर कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। रामू साव के विरुद्ध पूर्व में अफीम कारोबार से संबंधित कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। इसके पास से पूर्व में अफीम का बड़ा खेप बरामद हुआ था। जिसके आधार पर इसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।


चतरा के कई और अफीम कारोबारी राडार पर, एक तस्कर एनसीबी को चकमा देकर फरार

जानकारी के अनुसार चतरा के कई और अफीम व ब्राउन शुगर के कारोबारी एनसीबी के राडार पर हैं। रामू साव की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की टीम ने शहर के लाइन मोहल्ला में एक और अफीम के पेशेवर बड़े कारोबारी के घर में भी छापेमारी किया। हांलाकि इस दौरान अफीम तस्कर एनसीबी की टीम को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। बताया जाता है कि एनसीबी की टीम के पास चतरा के सभी बड़े अफीम कारोबारी की एक लंबी लिस्ट है। एक एक कर आज ना कल सभी के विरुद्ध कार्रवाई होना निश्चित है।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post