चतरा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की हुई मौत

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

चतरा : लावालौंग प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़का आहर में प्रतिमा विसर्जन करने दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत ही गई। डूबने वाले बच्चे की पहचान रंजीत केशरी के 10 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार के रूप में कई गई है। बताया जाता है कि रिशु कलश विसर्जन के लिए अपने मुहल्ले के बच्चों के साथ तालाब गया था। जहां सभी कलश विसर्जन कर घर लौट गए। परन्तु रिशु घर नहीं लौटा।  

इसी दौरान शक के आधार पर उसकी खोजबीन तालाब में ही शुरू कर दी गई। स्थानीय तैराकों द्वारा खोजने का हर संभव प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर चौपारण से गोताखोर मंगाए गए। गोताखोरों के एक घण्टे के मशक्कत के बाद तालाब से निकाला गया बच्चे का शव। बच्चे का शव मिलते ही  उसके घर के साथ साथ पयरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो रोकर है बुरा हाल है। वहीं मौके पर पहुंची लावालौंग पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post