दुमका के इंडियन बैंक से 19 लाख की डकैती करनेवाले दो धराये, तीन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
दुमका : दुमका जिले के हंसडीहा स्थित इंडियन बैंक की शाखा से लगभग 19 लाख रूपये की डकैती जिस गिरोह ने किया था, उसके दो सदस्य धर दबोचे गये हैं और सरगना समेत तीन अन्य अपराधियों को धर दबोचने के लिए जिला की विशेष टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि उक्त कांड के उदभेदन के लिए जिस विशेष टीम यानी एसआइटी का गठन किया गया था, उस टीम ने तकनीकी अनुसंधान के दौरान रंजीत दास उर्फ रंजीत सक्सेना पिता घुटर दास, बम्पास टाउन, सदर थाना देवघर और दीपक यादव उर्फ दुर्गा यादव पिता स्व कृष्णा प्रसाद यादव साकिन नीमा, थाना रजौन जिला बांका बिहार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद जब इनसे पूछताछ की गयी, तो इन दोनों ने पूरे कांड में अपनी संलिप्तता, लूट के पैसे में हिस्सेदारी, सहयोगियों व सरगना का नाम आदि का खुलासा कर दिया. लूट के रकम में मिले हिस्से के बचे हुए लगभग 13300 रूपयेऔर तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं.
एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के गिरोह ने दुमका में बैंक ऑफ बडौदा में डकैती की घटना को भी अंजाम दिया था. गिरोह में पकड़े गये दो अपराधी तो बैंक लूट के मामलों में सात-सात साल की सजा काट चुके हैं. धनबाद और बंगाल में बैंक लूट तथा सोने की लूट में भी शामिल रहे हैं. बिहार, झारखंड व बंगाल में बैंक लूटने में इस गिरोह की सक्रियता की बात सामने आयी है. धनगौर बम्पास टाउन देवघर निवासी रंजीत दास उर्फ रंजीत सक्सेना का एक भाई भी देवघर बैंक लूट के मामले में जेल गया था. एसपी ने बताया कि 8 अगस्त को जब वारदात को इनलोगों ने अंजाम दिया था, तो उसके बाद कांवरिया वेश का रूप लेकर और केसरिया सर्ट-पैंट पहनकर भीड़ में यह निकल भागे थे.
टीम में ये थे शामिल
एसपी श्री खेरवार ने बताया कि कांड का उदभेदन करने व बचे हुए अपराधियों को धर दबोचने के लिए जो विशेष टीम गठित की गयी है, उस टीम में जरमुंडी के एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप, थाना प्रभारी जरमुंडी श्यामानंद मंडल, हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह, थाना प्रभारी तालझारी अजीत कुमार यादव, थाना प्रभारी जामा अजीत कुमार, थाना प्रभारी सरैयाहाट ताराचंद, मसलिया थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू, एसआई अमर महतो व मोनू राम शामिल हैं.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post