चौका पुलिस ने अंतर जिला ब्राउन शुगर तस्कर को किया गिरफ्तार

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

सरायकेला-खरसावां:आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला-खरसावां पुलिस ने चौका थाना क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अंतर जिला ब्राउन शुगर तस्कर मो0 साकीब खान उर्फ गोलू और उसके साथी फैजल अमीन को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिनांक 19 अक्टूबर 2024 की शाम लगभग 5:30 बजे की गई, जब पुलिस ने चौका ओवरब्रिज के नीचे संदिग्ध स्कूटी सवारों को रोककर उनकी तलाशी ली।

चेकिंग के दौरान दोनों व्यक्तियों के पास से कुल 08 पुड़िया ब्राउन शुगर और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। इन व्यक्तियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वे ब्राउन शुगर खरीदकर उसे अधिक मुनाफे के लिए बेचते हैं। आदित्यपुर में वे इस बार भी ब्राउन शुगर की बड़ी मात्रा खरीदने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन्हें सिर्फ 08 पुड़िया ही मिल पाई। ये पुड़िया वे रांची लेकर जा रहे थे।

गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण:

1. फैजल अमीन (उम्र 28 वर्ष), पिता- जहीर आलम, पता- ग्रीन सिटी, गेट नं0-1, थाना- पुनदाग ओ0पी0, रांची।


2. मो0 साकीब खान उर्फ गोलू (उम्र 28 वर्ष), पिता- स्व0 मो0 वासीद खान, पता- आलम चौक, थाना- पुन्दाग ओ0पी0, स्थायी पता- हिन्दपीढ़ी, ग्वाला टोली चौक, थाना- हिन्दपीढ़ी, रांची।

 

मो0 साकीब खान उर्फ गोलू एक अंतर जिला ब्राउन शुगर तस्कर है और इससे पहले भी जेल जा चुका है। जेल से बाहर आने के बाद भी उसने यह अवैध धंधा जारी रखा हुआ है। गोलू का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।

मो0 साकीब खान उर्फ गोलू का अपराधिक इतिहास:

1. सुखदेवनगर थाना काण्ड सं0- 449/23, धारा- 21(b) NDPS Act।


2. लोअर बाजार थाना काण्ड सं0- 98/15, धारा- 386/387/467/468/471/414/34/120(B) भा0द0वि0 एवं 25(1-A)/26/35 आर्म्स एक्ट।


3. जगन्नाथपुर (पुन्दाग OP) थाना काण्ड सं0- 194/23, धारा- 21(b) NDPS Act।


4. जगन्नाथपुर (पुन्दाग OP) थाना काण्ड सं0- 449/23, धारा- 21(b) NDPS Act।

 

बरामद सामान:

1. कुल 08 पुड़िया ब्राउन शुगर।


2. दो मोबाइल फोन।


3. सुजुकी स्कूटी (रजिस्ट्रेशन नम्बर: JH01FC 5437)।

 

इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि मो0 साकीब खान उर्फ गोलू अंतर जिला स्तर पर ब्राउन शुगर की तस्करी से जुड़ा हुआ है और इस गिरफ्तारी से इस अवैध धंधे पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस टीम ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और चौका थाना के पु0अ0नि0 दीपक कुजूर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

छापामारी दल:

1. पु0अ0नि0 दीपक कुजूर, चौका थाना।


2. थाना सशस्त्र बल।

 

सरायकेला-खरसावां पुलिस ने आगे भी इस तरह के अवैध कार्यों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post