Shivpuri: ट्रक जब्त करने पर मंडी बोर्ड के संभागीय दल को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वाहन भी छुड़ाकर ले गए दबंग

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

मध्य प्रदेश:शिवपुरी में वाहन चेकिंग के दौरान मंडी बोर्ड के संभागीय दल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कोलारस थाना के अंतर्गत पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर शुक्रवार रात को मंडी बोर्ड का संभागीय दल वाहन चेकिंग के लिए पहुंचा था।इस दौरान संभागीय कार्यालय ग्वालियर के जेडी के निर्देश पर मंडी एएसआई विकास शर्मा, एलडीसी सूरज सिंह और प्राइवेट वाहन चालक अजहर खान कृषि उपज से भरे एक वाहन को चेक करने के लिए आए थे। उसी समय मूंगफली के दाने से भरे एक कंटेनर को रोककर पूछताछ की गई।

वाहन मालिक ने मौके पर पहुंचकर की मारपीट

पूछताछ में पाया गया कि ट्रक चालक के पास कागजात नहीं थे, जिसके बाद मंडी एएसआई ने वाहन को जब्त कर उसका पंचनामा बनाकर चालक का बयान लिया। तभी कुछ देर में वाहन मालिक दीपक तोमर अपने तीन साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और संभागीय दल के सदस्यों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
साथ ही उसने चालक सहित वाहन को रवाना कर दिया। मामले के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 132,121(1),118 (1), 126(2),3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण कायम कर लिया है। बताया जा रहा है कि मंडी दल की टीम की लापरवाही रही कि उन्होंने बिना पुलिस टीम के कार्रवाई को अंजाम दिया।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post