राजधानी राँची में मेला घूमने के दौरान मारपीट,घायल युवक की हुई मौत,आक्रोशित लोगों ने लालपुर चौक किया जाम, पुलिस ने जाम हटाया…
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
राँची।राजधानी राँची में मेला घूमने के दौरान हुई मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित तिग्गा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से लालपुर थाना क्षेत्र के लोहराकोचा का रहने वाला था।
घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने शव के साथ लालपुर चौक जाम कर दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस अधिकारियों ने जाम करने वालों को समझा कर जिम हटाया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोहित अपने साथियों के साथ शुक्रवार की रात में मेला घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र ने रातू रोड चौक के आसपास कुछ युवकों से उसकी मारपीट हुई थी।इस घटना में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गई।वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए,और रविवार की सुबह लालपुर चौक को जाम कर दिया इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद सिटी डीएसपी केवी रमन और थाना थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।लोगों को समझाकर जाम हटवाया। लालपुर चौक पर जाम लगने की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई।आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
तेज हॉर्न बजाने को लेकर विवाद ,जमकर हुई मारपीट
इधर चुटिया के स्टेशन रोड में छात्रों का दो गुटों में भी मेला घूमने के दौरान जमकर मारपीट हुई। इस मामले में यश राज और शुभम कुमार ने एक दूसरे खिलाफ चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। किशोरगंज निवासी छात्र शुभम ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ स्टेशन रोड में दुर्गा पूजा घूमने के लिए गया था। स्टेशन रोड में बाइक खड़ाकर वे आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार छह लोग पहुंचे। इसके बाद लूटपाट करने की नियत से बाइक सवार अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट कर आरोपियों ने घड़ी और पॉकेट से 72 हजार उनसे लूट लिया। इसके बाद सभी अपराधी फरार हो गए। वहीं अमेटी यूनिवर्सिटी के छात्र यश राज पांडेय ने पुलिस को बताया कि वह अपने कॉलेज से दोस्तों के साथ पंडाल घूमने के लिए पटेल चौक गया था। स्टेशन रोड में तेज हर्न बजाने से एक बाइक सवार को मना किया। जिसके बाद आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। शुभम नामक युवक और उसके दोस्तों ने उनके साथ मारपीट कर सोने की अंगुठी समेत अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद वह सीधे थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post