लोहरदगा से 1.91 लाख रुपए कैश बरामद, वाहन की तलाशी में मिले रुपए
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
लोहरदगा- झारखंड के लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के चेटर मोड़-जिंगी मुख्य पथ पर जिंगी बगीचा के समीप एफएसटी ने वाहन जांच के दौरान बकरी लदे वाहन से एक लाख 91 हजार कैश बरामद किए. व्यवसायियों ने कैश राशि के संबंध में कोई वैध कागजात एफएसटी के समक्ष पेश नहीं किए. इसके बाद टीम ने राशि जब्त करते हुए उसे जिला कोषागार में जमा करा दिया. सूचना मिलने के बाद मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.
वाहन की तलाशी के दौरान मिले कैश
एफएसटी के दंडाधिकारी विशाल मिंज तथा पुलिस अधिकारी प्रदीप कच्छप के नेतृत्व में चेटर मोड़-जिंगी मुख्य पथ पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच कैरो की तरफ से एक टाटा इंट्रा मालवाहक वाहव (जेएच 01 ई ई 0353) को जांच के लिए रोका गया. वाहन जांच के दौरान वाहन में सवार एक बकरी व्यवसायी के पास काले रंग के बैग में पांच-पांच सौ के चार बंडल मिले. नगद राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. एफएसटी के दंडाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी ने मामले की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक समीर कुमार तिर्की, पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ प्रवेश कुमार साव, थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो को दी.
डीसी और एसपी को दी गयी जानकारी
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले से उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य को अवगत कराया. इसके बाद जब्त एक लाख 91 हजार रुपए को जिला कोषागार में जमा कराया दिया गया. थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान पिछले तीन दिनों के अंदर कैश एक लाख 91 हजार तथा लगभग 15 लाख रुपए का गांजा बरामद किया गया है. एफएसटी लगातार छापामारी अभियान चला रही है.
Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post