जेएसएससी सीजीएल परीक्षा से पहले होटलों में छापेमारी के दौरान बिहार के एक व्यक्ति से 90 लाख रुपए बरामद,जांच जारी है..

Crime

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा से पहले होटलों में छापेमारी के दौरान बिहार के एक व्यक्ति से 90 लाख रुपए बरामद,जांच जारी है..
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
पलामू : जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के पहले होटलों में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से करीब 90 लाख रुपए बरामद किए हैं। व्यक्ति बिहार का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

बता दें झारखण्ड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा शनिवार और रविवार को होनी है।झारखण्ड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश मिलने के बाद राज्य के सभी जिलों में सभी होटलों और गेस्ट हाउस में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है और छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में पलामू पुलिस ने मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के एक होटल में छापेमारी कर एक व्यक्ति के पास से 90 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस व्यक्ति के पास से पैसे बरामद किए गए हैं, वह बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है।उसने पुलिस को अपना नाम सदन यादव बताया है। हालांकि, व्यक्ति का कहना है कि वह स्वर्ण व्यवसायी है।पुलिस सदन यादव द्वारा बताई गई बातों का सत्यापन कर रही है।मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। पुलिस ने आयकर विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी है।


मेदिनीनगर नगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि शुरुआती गिनती में करीब 90 लाख रुपए मिले हैं। गिनती जारी है और मामले में आगे की जांच की जा रही है। बरामदगी के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है।

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post