चाईबासा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई एवं उनके बिजनेस पार्टनर के यहां ईडी की रेड

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

चाईबासा: मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर एवं उनके  बिजनेसमैन पार्टनर वेदांत खिरवार के घर में ईडी की छापामारी चल रही है. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम करीब 2:30 बजे रात में ही चाईबासा पहुंच गई थी. एड की टीम सबसे पहले अमला टोला स्थित मंत्री श्री ठाकुर के भाई विनय ठाकुर के आवास पर पहुंची एवं बर 4:00 बजे से उनकी आवास में छापामारी की कार्रवाई शुरू की गई. विनय ठाकुर से पूछताछ के बाद उनके बिजनेस पार्टनर मधु बाजार निवासी वेदांत खिरवार के यहां भी एक टीम छापामारी कर रही है. वह वेदांत खिरवार के गोदाम की भी जांच की जा रही है. दूसरी और एड की कार्रवाई को लेकर चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है. फिलहाल छापेमारी एवं जांच जारी है.

Related Post