रतलाम में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मुंबई के दंपती सहित चार गिरफ्तार

Crime

रतलाम में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मुंबई के दंपती सहित चार गिरफ्तार

 

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रतलाम : पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई की एक दंपती सहित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन किलो एमडीएमए (3,4 मिथाइल एनेडियोक्सी मेथैम्फेटामाइन) ड्रग्स व एक किलो 898 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया है।प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि मुंबई के एक व्यक्ति ने उन्हें करीब 30 लाख रुपये देकर ड्रग्स लेने रतलाम भेजा था। उसी के लिए रतलाम के एक व्यक्ति से उक्त ड्रग्सलेकर मुंबई जा रहे थे। ड्रग्स किसने मंगाई और किसने दी, पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।

मुंबई से लाई जा रही थी खेप

एसपी अमित कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय तस्कर मादक पदार्थ की बड़ी खेप की सप्लाई रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र से होकर करने वाले हैं। सूचना पर नागदा-ताल रोड स्थित दुध तलाई फंटा स्थित यात्री प्रतिक्षालय पर नाकाबंदी कराई गई।

सभी तस्कर नवी मुंबई के नाकाबंदी के दौरान मुख्य आरोपित 27 वर्षीय मोहम्मद नदीम, इसकी पत्नी 26 वर्षीय सबा उर्फ फकीरुन्निशा तथा दोस्त 27 वर्षीय सुलतान एहमद व 23 वर्षीय सलमान मोहम्मद को हिरासत में लेकर उनके बैगों की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर उनके पास एमडीएमई तथा डोडाचूरा पाया गया। इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22, 15 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सभी नवी मुंबई के रहने वाले हैं।

एसआइटी गठित की जाएगी

एसपी अमित कुमार ने बताया कि पहले मुंबई से एमडीएमए ड्रग्स रतलाम व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाय होता था।अूब देखने में आ रहा है कि रतलाम व आसपास के मंदसौर, नीमच आदि जिलों से मुंबई सप्लाय हो रहा है। कहीं ड्रग्स रतलाम या आसपास के किसी जिले में तो नहीं बनाई जा रही है।गिरफ्तार आरोपित कैरियर है, इन्हें मुंबई से ड्रग्स लेने भेजा गया था। यह भी पता चला है कि ड्रग्स की लिंक रतलाम के एक से जुड़ी है। जांच के चलते इन दोनों के नाम ओपन नहीं किए जा रहे है। दोनों की तलाश की जा रही है। एक टीम मुंबई भी भेजी जाएगी। पूरे मामले की बारिकी से जांच के लिए एसआइटी गठित की जाएगी।

पहले भी हो चुका है ड्रग्स सप्लाय

पुलिस को पता चला है कि 15-20 दिन पहले जावरा से ड्रग्स की मुंबई सप्लाई होने की जानकारी भी मिली है। इसकी भी जांच कराई जा रही है। मुंबई जाकर पुलिस यह भी पता करेगी कि ड्रग्स सप्लाई को कोई हाईप्रोफाइल कन्केशन तो नहीं है। पुलिस को ड्रग्स सप्लाय की लिंक रतलाम के अलावा मंदसौर, नीमच, राजस्थान से भी जुड़ने की जानकारी मिली है, इसे लेकर भी पुलिस जांच कर रही है कि मामले से कौन लोग जुड़े है तथा प्रकरण में आरोपित बढ़ सकते है।
आरोपित पुलिस रिमांड पर

गिरफ्तार आरोपित नदीम, सबा, सुलतान व सलमान को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपने की मांग की। न्यायालय ने चारों आरोपितों को 8 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए है।
आरोपितों से उन्हें भेजने वाले तथा उन्हें ड्रग देने वालों तथा पहले भी क्या वे ड्रग्स ले जा चुके हैं आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपित नदीम की मुंबई में जूते-चप्पलों की दुकान है। सुलतान व सलमान क्या करते तथा आरोपितों का कोई आपराधिक रिकार्ड तो नहीं है, मुंबई से इसके बारे में जानकारी ली जाएगी।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post