गिरिडीह पुलिस ने अवैध शराब लदी ट्रक को पकड़ा

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

गिरिडीह:  झारखंड और बिहार की सीमा पर पुलिस ने अवैध शराब से लदी एक ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बताया जाता है कि अवैध शराब से लदी ट्रक हरियाणा से बिहार जा रही थी. इस बीच गिरिडीह पुलिस को सूचना मिली की अवैध तरीके से हरियाणा से बिहार भेजी जा रही शराब से लदी ट्रक गिरिडीह के रास्ते बिहार जा रही है.

 सूचना के बाद गिरिडीह पुलिस सक्रिय हुई और झारखंड - बिहार की सीमा पर शराब से लदी ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिस को देख ट्रक चालक घोडथम्बा - बरजो रोड की ओर ट्रक को ले भागा. लेकिन पुलिस ने खदेड़कर उक्त ट्रक को एतोचांच मोड़ के नजदीक पकड़ने में सफल रही. शराब से लदी हुई ट्रक को जप्त कर लिया गया है

 जबकि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में घोडथम्बा ओपी थाना प्रभारी एस एन ईश्वर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की हरियाणा से अवैध शराब लेकर एक ट्रक चली है जो गिरिडीह के रास्ते बिहार में प्रवेश करने वाली है. इसी सूचना पर गिरिडीह पुलिस सक्रिय हुई और शराब से लदी एक ट्रक को दबोचने में सफलता मिली.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post