मानगो के शिक्षक पत्नी साथ सब्जी खरीदने जा रहे थे साकची रास्ते में सोने के चेन और जूतियां की हो गई छिनतई ।
पांच किलोमीटर तक अपराधियों का किया पीछा 100 नंबर में करते रहे फोन नही मिला कोई रिस्पांस ।
पूजा में सुरक्षा देने का पुलिस का दावा निकला खोखला- विकास सिंह
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
जमशेदपुर।मानगो पारडीह ऊपर बस्ती के रहने वाले शिक्षक ब्रजेश नारायण प्रसाद अपनी पत्नी नीरा नारायण प्रसाद के साथ रविवार को सवेरे स्कूटी गाड़ी से मानगो पारडीह से साकची जा रहे थे । एमजीएम हॉस्पिटल के बाद के गोल चक्कर के समीप सीबीजेड गाड़ी से सामने आकर दो लड़के खड़ा हो गए ब्रजेश प्रसाद बगल से निकलकर शीतला मंदिर की ओर आगे बढ़ने लगे कुछ दूर जाने के बाद अचानक पीछे से आकर दोनों लड़के जिसमें एक हेलमेट पहना हुआ था उनकी पत्नी नीरा प्रसाद के गले से सोने का चैन और सोने का जूतियां छीनकर भाग गए । छिनतई की घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह ब्रजेश नारायण प्रसाद के घर जाकर मामले की जानकारी लिया ब्रजेश नारायण प्रसाद ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया की छिनतई के बाद अपराधी शीतला मंदिर होते हुए नया नागरमल दुकान के रास्ते से पुराना जेल के समीप होते हुए पुराने कोर्ट के पास पहुंचे उसके बाद मरीन ड्राइव पकड़ कर रवाना हो गया। ब्रजेश नारायण प्रसाद अपराधियों का लगभग पांच किलोमीटर तक पीछा किया और बीच रास्ते में उनकी पत्नी बार-बार पुलिस के द्वारा उपलब्ध कराई गई 100 नंबर में फोन कर रही थी पत्नी को लग रहा था कि 100 नंबर में अगर फोन लग जाएगा तो अपराधी आसानी से पकड़े जाएंगे लेकिन फोन उठाना तो दूर 100 नंबर में फोन लगा तक नहीं यह कहते हुए पत्नी भाजपा नेता विकास सिंह के सामने फफक कर रो पड़ी । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने प्रशासन के पूजा के समय 24 घंटा सुरक्षा देने वाले दावे को खोखला बताते हुए कहा कि अपराध हर सीमाओं को लग गया है कोई व्यक्ति सुरक्षित नहीं है कब किसके साथ क्या घटना घट जाए इसकी गारंटी नहीं है विकास सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को देखकर मामले का उद्वेभेदन करने का प्रयास करवाया जाएगा ।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post