JSSC CGL Exam: परीक्षा से पहले धनबाद से दो आरोपी दबोचे गए, लोहरदगा पुलिस की सूचना पर एक्शन
JSSC CGL Exam: परीक्षा से पहले धनबाद से दो आरोपी दबोचे गए, लोहरदगा पुलिस की सूचना पर एक्शन
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
JSSC CGL Exam: लोहरदगा-धनबाद में आयोजित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा (JSSC CGL Exam 2023) से पहले धनबाद जिले के झरिया से दो आरोपी पकड़े गए हैं. एक आरोपी झारखंड और दूसरा बिहार का रहनेवाला है. इनके पास से दर्जनों मोबाइल, एटीएम कार्ड और परीक्षार्थियों के रोल नंबर मिले हैं. लोहरदगा पुलिस की सूचना पर धनबाद पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई की है.
लोहरदगा में शांतिपूर्ण हुई परीक्षा
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी कराने के आरोप में धनबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दो आरोपियों को झरिया से दबोच लिया. लोहरदगा पुलिस ने इस संबंध में धनबाद पुलिस को सूचना दी थी. इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और उसे कामयाबी मिली.
बिहार और झारखंड के हैं आरोपी
झरिया से पकड़े गए दोनों युवकों में से एक बिहार के जहानाबाद का रहनेवाला है, जबकि दूसरा झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया का रहने वाला है. लोहरदगा एसपी हारिश बिन जमा ने बताया कि लोहरदगा में इस संबंध में कोई मामला नहीं है. यहां शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई है.
आरोपियों को धनबाद से लाया जा रहा लोहरदगा
लोहरदगा के एसपी हारिश बिन जमा ने जानकारी दी है कि दोनों आरोपियों को धनबाद के झरिया से लोहरदगा लाया जा रहा है. यहां उनसे पूछताछ की जाएगी. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा होगा. लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ रोल नंबर भी उनके पास से मिले हैं. दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद मामला स्पष्ट हो सकेगा.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post