मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़, नौ लोग घायल,दो की स्थिति गंभीर

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

मुंबई : बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह भगदड़ मचने की घटना में नौ लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर एक पर तब हुई जब यात्रियों की भारी भीड़ बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की कर रही थी।

घटना की जानकारी के अनुसार, यह भगदड़ सुबह करीब 5:56 बजे हुई, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची। दिवाली के त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की संख्या अधिक थी, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि भगदड़ मच गई।

घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान शब्बीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदार गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत सहानी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में हुई है।

बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और घायलों का इलाज जारी है। इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को लेकर समीक्षा करने का आश्वासन दिया है।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post