फर्जी कागजातो के आधार पर सिम कार्ड बेचने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

चतरा:सदर पुलिस ने फर्जी कागजातो के आधार पर सिम कार्ड विक्रेता को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार सिम कार्ड विक्रेता रूपेश कुमार (बिगन रविदास) हंटरगंज थाना क्षेत्र के चकला गांव का रहने वाला हैं. वह किसी दूसरे के नाम पर दूसरे व्यक्ति को ऊंची कीम पर सिम बेचता था. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि पुलिस उप महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र के द्वारा जिला अंतर्गत अपराधिक, नक्सली, नक्सली स्पलींटर ग्रुप के द्वारा की जा रही आगजनी जैसे विशेष कांडो की समीक्षा की गयी थी. जिसमें उक्त प्रकार के कांडो में प्रयोग किये गये मोबाईल नंबरो जो कि फर्जी कागजातो के आधार पर निर्गत किये गये हैं,

 उनका प्रयोग रंगदारी वसूलने में या घटना को कारित करने में किया जा रहा हैं. इसके विरूद्ध कार्रवाई के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान घटना में प्रयोग किया गया मोबाईल नंबर के मालिक हंटरगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी वासुदेव यादव (पिता महेशी यादव) को पकड़ा गया. उसने पुलिस के समक्ष के बताया कि सीम विक्रेता द्वारा जलसाजी कर मेरा सिम किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया गया हैं. उनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सिम विक्रेता को गिरफ्तार किया गया. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक हरीशचंद्र तिरवार व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

ऐसे करता था जलसाजी

थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि सिम कार्ड विक्रता रूपेश अपने दुकान में सिम लेने आने वाले व्यक्ति के साथ जलसाजी करता था. कोई एक सिम लेने पहुंचा तो उसका दो बार फिंगर प्रिंट ले लेता था. उसके नाम से दो सिम कार्ड निर्गत कर लेता था. इसके बाद उस व्यक्ति को एक सिम कार्ड देता था और एक सिम ऊंची किमत पर किसी अन्य व्यक्ति को बेचा करता था. उसी सिम का उपयोग नक्सली व अपराधिक घटनाओं में उपयोग किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह करने वाले सिम कार्ड विक्रेता व फर्जी सिम कार्ड का उपयोग करने वाले व्यक्ति को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post