उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर मिनी अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

बोकारो:-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  विजया जाधव के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव के आलोक में जिला उत्पाद बल के सहयोग से गोमिया थाना अंतर्गत हजारी मोड़ लड्डू फैक्ट्री के पास श्रेया ट्रेडर्स के गोदाम पर छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में गोदाम से अवैध विदेशी शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। गोदाम मालिक सूरज साव पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद बिजय पाल,अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास उपस्थित थे।

मौके से टीम ने कुल 934.00 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया है। जिसमें नीले रंग के जरकीन में 400 ली० सुषव (Spirit ), ⁠02 अलमूनियम के ड्रम में तैयार विदेशी शराब 160 ली०, Royal Stag 375 ml- 1200 पीस, ⁠Iconic White 375 ml- 240 पीस, ⁠Imperial Blue 375 ml- 480 पीस, Royal Challenge 375 ml- 72 पीस, ⁠Mc Dowell No. 1 375 ml- 72 पीस, ⁠Royal Enfield JH 09 AY 9087, ⁠Passion Pro JH 09 Y 0328, ⁠Caramel - 10 ली० एवं विभिन्न ब्रांड के लेबल, ढ़क्कन, स्टीकर, सरकारी होलोग्राम इत्यादि शामिल है।

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post