झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर कार से मिले 77,100 रुपए कैश, बॉर्डर पर वाहनों की कड़ी जांच
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
साहिबगंज-झारखंड में निष्पक्ष विधानसभा चुनाव-2024 संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश का सख्ती से पालन किया जा रहा है. झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर बरहरवा अंचल क्षेत्र के लाधोपाड़ा में चेकपोस्ट पर कार की तलाशी के दौरान जांच टीम को कैश मिले हैं. बरहरवा अंचलाधिकारी रामजी वर्मा और बरहरवा थाना पुलिस के सहयोग से सघन चेकिंग अभियान के दौरान 77 हजार 100 रुपए कैश बरामद किए गए.
झारखंड में एंट्री करनेवाले सभी वाहनों की हो रही जांच
सीओ रामजी वर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल की ओर से झारखंड में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है. वाहन जांच अभियान को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. उड़न दस्ता की टीम भी लगातार सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों की जांच कर रही है. जांच के दौरान बरामद कैश को जब्त करते हुए बरहरवा थाने को सौंप दिया गया है.
निष्पक्ष चुनाव कराना आयोग की प्राथमिकता
बरहरवा क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग की प्राथमिकता है. कोटालपोखर थाना क्षेत्र के जीवनपुर व रहीमटांड़ के चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया गया. इस मौके पर बरहरवा थाना पुलिस के पदाधिकारी और जवान मौजूद थे.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post