'15 लाख का सोना नहीं दिया तो गोली मार देंगे..' पितृ पक्ष में पितृ ऋण चुकाने के लिए बेटे ने मांगी रंगदारी

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रोहतासः उसके पिता ने काफी कर्ज ले रखा था, जिसको लेकर देनदार आए दिन उसे परेशान करते रहते थे. ऐसे में उसने पितृ पक्ष में पितृ ऋण से मुक्ति के लिए रंगदारी वाली राह चुनी और फिर एक सरकारी कर्मचारी को वाट्सअप कॉल कर 15 लाख रुपये के गोल्ड की मांग की. नहीं देने पर भाई की हत्या की धमकी दे डाली.मामला बिहार के रोहतास जिले का है, जहां रंगदारी मांगने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.

अकाउंटेंट से मांगा 15 लाख का गोल्डः बताया जाता है कि सासाराम के बैजला के रहने वाले मनीष कुमार चेनारी प्रखंड में लेखपाल पद पर तैनात हैं. उन्हें व्हाट्सएप पर एक कॉल आया कि 10 दिनों के अंदर 15 लाख रुपए का सोना खरीद कर बताई गयी जगह पर छुपा कर रख दें, नहीं तो उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी. परेशान मनीष ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया.
आरोपी ने किया हैरान करने वाला खुलासाः पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और करगहर थाना इलाके के रहनेवाले आरोपी जयकुमार तक जा पहुंची. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कर्ज को लेकर रंगदारी में कैश नहीं बल्कि सोने की डिमांड की थी.इसके बाद उसने व्हाट्सएप कॉल को भी डिलीट कर दिया था.

"पकड़े गये अपराधी जयकुमार का कहना है कि उसके पिता ने काफी कर्ज ले रखा था, ऐसे में देनदार प्रतिदिन उनके घर आकर उन लोगों को परेशान करते हैं. इससे बचने के लिए उसने यह रास्ता अपनाया."- कुमार वैभव, डीएसपी-2, सासाराम

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post