समान से लदे वाहन की चोरी का कोई सुराग नहीं --- राजू कलशी

Crime


गुवा।माँ शिवालिक ट्रेड कंपनी बड़बील के  प्रबंधक  राजू कलशी ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा बड़बील से राँची मार्ग द्वारा भेजे टीएमटी लदे वाहन की चोरी के मामले का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।
 इस संदर्भ प्रबंध निदेशक राजीव यादव एवंबड़बील के  प्रबंधक  राजू कलशी ने बताया ने बताया कि कार खेन्द्रा स्टील प्लांट (रूंगटा) से बनारस लायी गयी गाड़ी की चोरी के संबंध में रिपोर्ट लिखाई गई है । वाहन का विवरण के तहत पंजीकरण संख्या JH09AM-1560 एवं मेक और मॉडल की समान से लदे वाहन की चोरी के खोनबीन की माँग पुलिस प्रशासन से की गई है। चालक का नाम  सुनील उरांव है। ड्राइवर का संपर्क नंबर 7209136041,मालिक का नाम जीतेन्द्र सिंह एवं मालिक का संपर्क नंबर: 7250755932 दर्ज की गई है।माल का विवरण के सदर्भ सामान का प्रकार: टीएमटी बार्स तथा मात्रा: 29.68 मीट्रिक टन बताया गया है। इसका मूल्य: 15 लाख रुपया  है।अंतिम ज्ञात स्थान स्थान रांची ही लोकेट हुआ था। बताया जाता है कि वाहन मामले की जाँच व  खोजबीन कर पुलिसिया कार्यवाही अविलंब  की जानी चाहिए।जेएच09 ए एम 1560 ट्रक से बडबील से बनारस  के लिए गत 22 जुलाई  सामान  लोड कर भेजा गया। तत्पश्चात इसी ट्रक से बीते 4 सितम्बर को झारसुगुड़ा से कटक तक सामान लोड हुआ था ।यहाँ से भी उक्त गाड़ी दोनों जगह से लोडेड माल की चोरी की थी । गाडी का मालिक बोकारो का जीतेन्द्र सिंह हैं । जबकि गाड़ी इनके पत्नी मिली कुमारी के नाम पर है।

Related Post