Jharkhand Palamu- में दुकानदार के सामने ही पांच लाख के सोने के आभूषण की चोरी, भनक तक नहीं लगी

Crime

Jharkhand Palamu- में दुकानदार के सामने ही पांच लाख के सोने के आभूषण की चोरी, भनक तक नहीं लगी

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

Palamu-पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल मुख्यालय के चेकनाका के समीप आरती ज्वेलर्स की दुकान से दो चोरों ने दुकानदार के सामने ही आर्मचेस्ट (लॉकर) से पांच लाख रुपए के सोने के आभूषण की चोरी कर ली. इस दौरान दुकानदार को भनक तक नहीं लगी. इसके बाद उसे पता चला. सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि हुई. पुलिस जांच में जुटी है.


दुकान के संचालक महेश प्रसाद सोनी ने इस मामले में बताया कि दो व्यक्ति करीब साढ़े चार बजे दुकान में आए. एक व्यक्ति हेलमेट पहने हुए था, जबकि दूसरा व्यक्ति टोपी पहने हुए था. उन दोनों ने उन्हें चांदी का एक लॉकेट दिखाने को कहा. इस दौरान जब उनके द्वारा तिजोरी खोलकर उसमें रखा लॉकेट निकाला जा रहा था, उसी दौरान हेलमेट पहना व्यक्ति आर्मचेस्ट में हाथ लगा कर एक छोटी से बैग में रखे सोने के आभूषण को उठा कर अपनी पैंट की जेब में रख लिया. इसकी उन्हें भनक तक नहीं लगी.


दुकानदार ने बताया उसके बाद दोनों व्यक्तियों ने चांदी का लॉकेट खरीदा और 36 सौ रुपए दे कर चले गए. जब थोड़ी देर के बाद काउंटर पर रखा सामान को आर्मचेस्ट में रखने लगा, तब पता चला कि एक सोने से भरा पैकेट नहीं है, जिसमें लगभग 90 ग्राम सोने के बजरंग बली, मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं का लॉकेट था. इसकी कीमत लगभग पांच लाख है. इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा, तब मालूम चला कि दोनों में से एक व्यक्ति जो हेलमेट पहना था, उसने ही बड़ी चतुराई से पैकेट निकाल कर अपनी जेब में रख लिया. पुलिस को सूचना दी गयी और पुलिस के कई अधिकारियों ने दुकान में सीसीटीवी फुटेज खंगाला.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post