दो पंखे, दो बल्ब, एक LED टीवी का बिल आया एक लाख रुपए; युवक ने की आत्महत्या, परिजन बोले- तनाव में था
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
उन्नाव: अचलगंज थाना क्षेत्र के कुशलपुर गांव में एक युवक ने सुसाइड कर लिया. परिजनों का कहना है कि बिजली का बिल ज्यादा आने से वह तनाव में था, जिसके चलते उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया. युवक की उम्र 25 साल दी और वह मजदूरी करता था.
जानकारी के अनुसार कुशलपुर गांव के रहने वाले महादेव का बेटा शुभम बुधवार की सुबह घर के अंदर बने कमरे में मृत पाया गया. सुबह जब शव देखा तो पिता महादेव चीखने चिल्लाने लगे. कुछ ही देर में मोहल्ले के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की जानकारी परिजनों ने अचलगंज थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शुभम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों ने बताया कि पिछला बिल 1,09,221 रुपए का आया था, जिसके बाद बिजली विभाग से बातचीत कर 16317 रुपए जमा किए गए थे. इस महीने फिर से 8306 रुपए का बिल आ गया, जिसके कारण शुभम परेशान हो गया और उसने आत्महत्या कर ली.
बता दें कि शुभम की 5 साल पहले शादी हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. उसका एक छोटा सा घर था, जिसमें 1 किलोवाट का मीटर लगा हुआ था, जिसमें दो पंखे, दो बल्ब और एक एलईडी टीवी चलती थी. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता ने बताया कि बिजली का बिल अधिक आने से बेटा परेशान था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि सुसाइड करने की वजह क्या था. वहीं बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुदेश कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है. जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post