सेन्हा मे मोटर साइकिल चोर गिरोह को सेन्हा पुलिस ने दबोचा

Crime

सेन्हा मे मोटर साइकिल चोर गिरोह को सेन्हा पुलिस ने दबोचा 

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

मोटरसाइकिल चोरी मामले में एक गिरफ्तार, मोटर साइकिल पकड़ाया

लोहरदगा:  सेन्हा थाना पुलिस ने थानेदार  अजित कुमार के कुशल नेतृत्व में मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरोह को दबोचा और चोरी मामले में एक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया हैसाथ मे मोटर साइकिल जब्त भी कर लिए गया है | जानकारी अनुसार 12 सितंबर को मोटरसाइकिल संख्या जेएच 08 एच 1305 की चोरी हुई थी मामले में सेन्हा थाना में कांड संख्या 84/ 24 दर्ज करते हुए सेन्हा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल के साथ चोर की गिरफ्तारी में जुट गया। शुक्रवार को सेन्हा थाना पुलिस को मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सेन्हा  थाना प्रभारी अजीत कुमार की त्वरित कार्रवाई करते हुए  सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु पतराटोली निवासी जौना उरांव के पुत्र सरोज तिग्गा को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। वही रविंद्र उरांव का मोटरसाइकिल संख्या जेएच 08 एच 1305 आरोपी के पास से बरामद कर लिया है।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post