Ranchi news-रांची के मैक्लुस्कीगंज घूमने गए युवक का शव 17 घंटे बाद बरामद

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची : मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के कुवांर पतरा चट्टीनदी से 29 वर्षीय छात्र आशुतोष सोनल हेरेंज का शव बरामद, यूडी के तहत मामला दर्ज. प्राप्त जानकारी के अनुसार आशुतोष सोनल हेरेंज(मृतक) अपने अन्य चार दोस्तों( जिनमें बरियातू रांची निवासी 29 वर्षीय आकाशदीप डुंगडुंग, नामकुम रांची निवासी एलेन लेबलोंद उम्र 29, बेल बगान लोवाडीह रांची निवासी 29 वर्षीय अनुराग कुजूर व चुटिया रांची निवासी राहुल कुमार शामिल हैं.) संग, रांची से मैक्लुस्कीगंज घूमने व पिकनिक मनाने के लिए आया हुआ था. 

पिकनिक मनाने के बाद बुधवार को लगभग साढ़े तीन बजे के बाद आशुतोष सोनल हेरेंज पिकनिक स्पॉट से ही मिसिंग था. काफी खोजबीन के बाद दूसरे दिन गुरुवार को 17 घंटे बाद मैक्लुस्कीगंज पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय युवकों की मदद से आशुतोष सोनल हेरेंज का शव को नदी से बाहर निकाला गया. परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु रिम्स रांची भेज दिया. मामले को लेकर मैक्लुस्कीगंज थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.

मृतक के पिता सरोज सुभाष हेरेंज ने बताया कि आशुतोष सोनल हिम्मती व मेहनती लड़का था. वह ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर जेपीएससी की तैयारी कर रहा था.  दोस्तों के बीच कभी कोई विप्पति या परेशानी होने पर उनके अभिभावक हमेशा आशुतोष (मृतक)को बुलाते थे. मैक्लुस्कीगंज घूमने जाने व पिकनिक मनाने की बात भी आशुतोष ने घर में बताया था. इस तरह उसकी मौत की खबर से मर्माहत हूं.


घटना के सम्बंध में मृतक के मित्र 29 वर्षीय आकाश डुंगडुंग ने बताया कि वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. बताया कि वह और आशुतोष सोनल हेरेंज(मृतक) पहली बार मैक्लुस्कीगंज आये थे. जबकि अन्य तीन दोस्त पहले भी मैक्लुस्कीगंज आ चुके हैं. बताया कि बुधवार को पांचो मित्र मैक्लुस्कीगंज पहुंचे, यहां पर एक अन्य मित्र निशित खलखो को लेकर सभी कुवांर पतरा स्थित चट्टीनदी पहुंचे. घूमने के बाद सभी ने मिलकर मुर्गा बनाया और साथ में खाया. इसी बीच निशित खलखो बाजार जाने की बात कह कर घर चला गया.

 संध्या लगभग चार बजे लौटने के क्रम में पांचो मित्र में एक आशुतोष नहीं था. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला. इस बात की जानकारी मैक्लुस्कीगंज निवासी निशित खलखो व स्थानीय पुलिस को दिया गया. देर रात तक  प्रशासन के प्रयास के बाद भी अशुत6 का पता नहीं चल सका. गुरुवार की सुबह एक बार पुनः चट्टीनदी जाकर जांच पड़ताल शुरू किया गया. इसी क्रम में स्थानीय युवकों के सहयोग से लापता छात्र आशुतोष सोनल हेरेंज का शव उक्त नदी से बरामद किया गया.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post