रांची के नामकुम सीओ ऑफिस पहुंचे एसडीओ, बयान दर्ज, ताला तोड़कर अंचल अधिकारी का चार्ज लेने का वीडियो हुआ था वायरल

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची-रांची के सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने रविवार को नामकुम अंचल कार्यालय पहुंचकर स्थल जांच की. इस दौरान नामकुम के पूर्व सीओ (अंचल अधिकारी) और कर्मियों के बयान दर्ज किए गए. प्रभार लेने वाले नामकुम के अंचल अधिकारी राम प्रवेश कुमार को भी अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ को स्थल पर जाकर 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने सोशल मीडिया एवं न्यूज चैनलों में प्रसारित 'नामकुम अंचल में प्रभार लेने के लिए ताला तोड़कर सीओ ने लिया चार्ज' वायरल वीडियो के संबंध में जांच की. नामकुम के पूर्व अंचल अधिकारी प्रभात भूषण सिंह एवं कर्मियों के इस संबंध में बयान दर्ज किए गए.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने प्रभार लेने वाले नामकुम के अंचल अधिकारी राम प्रवेश कुमार को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया. इस दौरान वहां के पंचायत समिति के सदस्य और उपप्रमुख ने भी अपनी बात रखते हुए  ज्ञापन सौंपा.

रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने 28 सितंबर 2024 को नामकुम अंचल में घटी इस घटना के वायरल वीडियो के संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी को स्थल जांच कर संलिप्त दोषी पदाधिकारी/कर्मियों को चिन्हित करते हुए 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post