दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर पुलिस प्रशासन चला रही सघन वाहन जांच अभियान
साकची में रैश ड्राइविंग करते 5 बाइक सवार पकड़े गए, की जा रही विधि सम्मत कार्रवाई
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
जमशेदपुर।दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण के मद्देनजर शहर के प्रमुख चौक चौराहों, पूजा पंडाल के रास्तों में पुलिस द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में चौक-चौराहों पर सघन वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा। यातायात नियमों का उल्लंघन व रैश ड्राइविंग करने वाले युवाओं के विरुद्ध पुलिस द्वारा विशेष सख्ती बरती जा रही है। जांच अभियान में वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों की डिक्की में रखे सामानों की तलाशी ली जा रही। इसी क्रम में साकची गोलचक्कर से 5 बाइक में सवार युवा रैश ड्राइविंग करते पकड़े गए जिनके विरुद्ध विधि सम्मत अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन सजग है। इसके लिए सभी पूजा पंडालों और मुख्य चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तथा पुलिस बल की तैनाती की गयी है। साथ ही, पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में उपद्रव मचाने वालों और यातायात नियमों को तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post